• Fri. Dec 5th, 2025

डेरा राधा स्वामी ब्यास के जसदीप सिंह गिल से पहले ये 5 प्रमुख, जानें पूरी जानकारी

पंजाब 04 सितम्बर 2024 : डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपनी बुआ के 45 वर्षीय बेटे जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। । उन्होंने तत्काल प्रभाव से जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया है। हालांकि, डेरे की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों राधा स्वामी सत्संग ब्यास (RSSB) के वर्तमान संत सतगुरु हैं। हालांकि, जसदीप सिंह गिल को अभी गुरुगद्दी नहीं सौंपी जाएगी तथा दस्तारबंदी नहीं की जाएगी। जसदीप सिंह गिल डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के छठे डेरा प्रमुख होंगे। जसदीप सिंह गिल के पहले डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के 5 प्रमुख रह चुके हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक के प्रमुखों के परः-

  • डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के पहले प्रमुख जैमल सिंह थे, जिनका कायर्काल 1878 से 1903 तक रहा। 25 सालों तक जैमल सिंह ने  डेरे की गद्दी संभाली थी। 
  • दूसरे प्रमुख सावन सिंह थे, जो 45 साल तक डेरे की गद्दी पर विराजमान रहे। उनका कार्यकाल 1903 से 1948 तक रहा।
  • तीसरे प्रमुख जगत सिंह रहे, जिन्हें 1948 में डेरे की गद्दी सौंपी गई। हालांकि, वह ज्यादा दिनों तक गद्दी पर विराजमान नहीं रहे।  उनका कार्यकाल 1948 से 1951 तक रहा। 
  • चौथे प्रमुख  चरण सिंह रहे जिन्होंने कुल 39 सालों तक  कार्यकाल संभाला। यानि की उनका कार्यकाल 1951 से 1990 तक रहा। 
  • पांचेव प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों 1991 में   डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बने थे। 1991 से अब तक डेरे के प्रमुख की गद्दी पर गुरिंदर सिंह ढिल्लों विराजमान थे। हालांकि, अब उन्होंने अपने बुआ के बेटे जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *