लुधियाना 04 सितम्बर 2024 : लुधियाना के राजगुरु नगर स्थित सिंधी बेकरी पर फायरिंग के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को हुई इस वारदात की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोपी लाहौरिया ने ली है। इसे लेकर गैंगस्टर गोपी लाहौरिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है। उसने बताया है कि उसका बेकरी मालिक के बेटे के साथ विवाद चल रहा है। इसे लेकर उसे कई बार समझाया गया पर वह नहीं माना और उसे फायरिंग करवानी पड़ी।
गैंगस्टर गोपी लाहौरिया ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि कुछ दिन पहले जो लुधियाना में सिंधी बेकरी वालों के लड़के पर फायरिंग हुई है वह मेने गोपी लाहौरिया ने करवाई है। उससे मेरा पर्सनल मैटर चल रहा था। कुछ दिन पहले उसे बहुत समझाया और बहुत संदेश भेजे पर वह नहीं समझा इस कारण उसे एहसास करवाना था कि मौत क्या चीज होती है।
