जालंधर 03 सितम्बर 2024 : गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के राइट हैंड कन्नू गुज्जर तथा पुलिस के बीच मुठभेड़ होने की खबर आई है। जालंधर के 66 फीट रोड पर हैमिल्टन टॉवर के पास कन्नू गुज्जर ने गोली चलाई तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से कन्नू गुज्जर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने कन्नू गुज्जर को अभी कुछ देर पहले गिरफ्तार किया था। तथा हथियारों की बरामदगी के लिए हैमिल्टन टावर के पास एक खेत में ले जाया गया। जानकारी के अनुसार कन्नू गुज्जर ने खेत के पास एक कमरे में छिपाकर रखे हथियार को निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस पर तुरंत एक्शन में सी.आई.ए. स्टाफ ने मोर्चा संभाला तथा क्रास फायरिंग में कन्न गुज्जर घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से कुछ हथियार बरामद किए है। कन्नू गुज्जर हत्या , वसूली जैसे कई मामले में शामिल था। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली। फिलहाल अधिक जानकारी के लिए पुलिस जल्द ही प्रेस कांफ्रैंस करके खुलासा करेगी।
