पंजाब 02 सितम्बर 2024 : मशहूर पंजाब सिंगर AP Dhillon से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। कनाडा में पंजाबी सिंगर/रैपर के घर के बाहर दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जानकारी के अनुसार कनाडा के वैंकूवर में उनके घर के बाहर आज ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। फायरिंग की यह घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है। कनाडा में आज सुबह (भारतीय समय के अनुसार दोपहर) को कुछ गैंगस्टरों ने सिंगर घर के बाहर गोलियां चलाई है। इस दौरान घर का दरवाजा और दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
अभी तक किसी ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है पर यह साजिश कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गिरोह द्वारा किए जाने का संदेह है। बता दें कि इससे पहले गोल्डी गैंग ने अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की कोशिश की थी।
