• Fri. Dec 5th, 2025

मान सरकार की बड़ी तैयारी: अवैध कालोनियों के निर्माणकर्ताओं पर होगी सख्ती

लुधियाना 02 सितम्बर 2024 : अवैध कालोनियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पंजाब सरकार द्वारा एनओसी के बिना रजिस्ट्री करवाने में आ रही समस्या का समाधान करने के लिए जहां अवैध कालोनियों में स्थित 500 गज तक के प्लॉट धारकों को राहत देने का फैसला किया गया है। वहीं, आने वाले समय के दौरान अवैध कालोनी बनाने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्ती बढ़ाने की योजना बनाई गई है।

इस संबंध में प्रस्ताव अवैध कालोनियों में स्थित 500 गज तक के प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने के लिए एनओसी से छूट देने की सिफारिश के साथ ही विधानसभा के सेशन के दौरान पेश किया जाएगा, जिसका एजेंडा मुख्यमंत्री भगवंत मान के साइन के साथ जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक अवैध कालोनियों का निर्माण करने वाले व्यक्ति को 25 लाख से लेकर 5 करोड़ तक जुर्माना लगाया जा सकता है। इसी तरह अवैध कालोनी बनाने वालों को कम से कम 5 साल और 10 साल तक की सजा देने का प्रावधान रखा जाएगा, जिसके लिए पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन एक्ट में संशोधन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *