जालंधर 02 सितम्बर 2024 : लाजपत नगर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एनकाऊंटर में पुलिस ने काली नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से एक वैपन भी बरामद की है जिसका खुलासा पुलिस जल्द करेगी। इसी मामले में मौके से पकड़े गए नवीन उर्फ काका निवासी अबादपुरा को पुलिस ने चार दिन के रिमांड खत्म होने पर जेल भेज दिया है। वहीं निगम कर्मचारी अंशु को पुलिस सोमवार को अदालत में पेश करेगी।
अंशु की पूछताछ में पता लगा कि उसके पास जो वैपन था वह उसे काली को दे दिया था। पुलिस ने ट्रैप लगा कर काली को गिरफ्तार कर लिया और वैपन भी बरामद कर लिया। उधर, बिक्रम बाबा व अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार रेड कर रही है।
बता दें कि बीते बुधवार शाम के वक्त जिमखाना के सामने लाजपत नगर पार्क के पास से अचानक गोलियां चलने की अवाजें सुनाई दी थी। बाद में पता लगा कि यह गोलीबारी पुलिस और बदमाशों के बीच हुई है।