• Fri. Sep 20th, 2024

पुलिस की सफलता: लूट के मोबाइल और तेजधार हथियार समेत युवक-युवती पकड़े

1 सितंबर 2024 : थाना मकसूदां की पुलिस ने इलाके में लूटपाट तथा चोरी की वारदातों को रोकने के लिए कई दिनों से स्पैशल नाकाबंदी तथा शिफ्टिंग नाके लगाकर असामाजिक तत्वों पर नुकेल कसी हुई थी। थाना मकसूदां की पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर दातर की नोक पर लूटपाट करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों जिसमें एक पुरुष तथा महिला शामिल है उसे दातर, मोटरसाइकिल तथा 6 मोबाइल फोनों सहित काबू किया है।

जानकारी देते हुए थाना मकसूदां के एस.एच.ओ. यादविन्द्र सिंह ने बताया कि गांव वे नूरपुर अड्डे पर मौजूद थे कि थाने से मुख्य मुंशी ने फोन पर सूचना दी कि भूत कालोनी मोटर के नजदीक अजय कुमार पुत्र करतार चंद निवासी ढिल्लों कालोनी नजदीक नूरपुर से एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्तियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया है तथा दोनों कोटला कालोनी की तरफ फरार हो गए हैं सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस पार्टी सहित कोटला से आने वाले सड़क पर नाकाबंदी की गई तथा आने जाने वाले वाहन चालकों की जांच करनी शुरू कर दी।

उन्हें सामने से मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्ति आते दिखाई दिए तथा मोटरसाइकिल चालक पुलिस पार्टी को देख कर वापस मुड़ने लगा तथा उसका मोटरसाइकिल स्लिप कर गया तथा दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर गए तथा भाग कर पुलिस पार्टी ने उन्हें काबू किया तथा उनकी जांच शुरू की। मोटरसाइकिल चालक की तलाशी लेने के बाद उसकी पैंट के अंदर कमर में से एक तेजधार दातर बरामद हुआ तथा पीछे बैठी एक युवती की जब लेडी कांस्टेबल ने तलाशी ली तो उसकी पैंट की जेब में से लूटा हुआ एक मोबाइल बरामद हुआ।

पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल, दातर तथा लूटा हुआ मोबाइल फोन के साथ राऊंडअप किया तथा दोनों के खिलाफ मामला दजर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान रोहित कुमार पुत्र हरबंस लाल निवासी गांव रास्तगो थाना भोगपुर जिला जालंधर तथा शालू पत्नी हैप्पी पुत्र भट्टी निवासी कृष्णा नगर नजदीक बस स्टैंड खन्ना तथा हाल निवासी भूत कालोनी नूरपुर जालंधर के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *