1 सितंबर 2024 : पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। जानकारी के अनुसार सिंगर गुरु रंधावा, टी-सीरीज और हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। यह केस इकराम शप्रिभान सिंह ने दर्ज करवाया है। इस मामले की बॉम्बे हाईकोर्ट सुनवाई होगी।
यहां शिकायतर्कता ने आरोप लगाए हैं कि टी-सीरीज ने बिना सहमति या इजाजत लिए शिकायतकर्ता की वॉयस रिकॉर्डिंग, काम और प्रदर्शन का अवैध रूप से उपयोग किया। सिंगर ने उसे वित्तीय मुआवजा, उचित क्रेडिट और उसके योगदान के लिए रॉयल्टी प्रकाशित करने में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का वादा किया था पर इनमें से कोई भी पूरा नहीं किया गया। उसे हिट “हाई रेटेड गबरू” सहित कई ट्रैक के लिए उन्हें उचित श्रेय नहीं दिया गया।