• Wed. Jan 28th, 2026

बलवंत सिंह राजोआना पर पांच सिंह साहिबानों ने लिया अहम फैसला

अमृतसर 30 अगस्त 2024 : पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में सजा काट चुके बलवंत सिंह राजोआना की सजा माफी को लेकर शिरोमणि कमेटी की ओर से राष्ट्रपति को दी गई अर्जी वापस लेने को लेकर पांच सिंह साहिबानों का अहम फैसला सामने आया है। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि बलवंत राजोआना ने श्री अकाल तख्त साहिब के पास अपील की है कि शिरोमणि कमेटी द्वारा उनकी माफी के लिए की गई अपील को वापस लिया जाए।

जत्थेदार ने कहा कि इसी वजह से राजोआना ने श्री अकाल तख्त साहिब को पत्र लिखकर अपील की है। उन्होंने कहा कि पांच सिंह साहिबानों ने निर्णय लिया है कि राष्ट्रपति को सौंपी गई याचिका को वापस लेने के लिए सिख बुद्धिजीवी, सिख पंथ, संगठन, विद्वान और सभा सोसायटियां अपनी-अपनी लिखित राय श्री श्री अकाल तख्त साहिब को भेजने का कष्ट करें, जिसके आधार पर अगला निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *