कोट फतूही 30 अगस्त 2024 : गत दिन सुबह से हो रही बारिश ने जहां पूरे दिन नहीं रुकी वहीं नजदीकी गांव ठींडा के गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास पर आकाशीय बिजली गिरने से गुरुद्वारा साहिब की इमारत के ऊपर बने गुंबद को नुकसान पहुंचने की खबर है। अमरजीत सिंह सेवानिवृत्त एएसआई, नंबरदार पृथी सिंह, प्रधान हुसन लाल, डिंपल माही आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां सुबह-सुबह भारी बारिश हो रही थी, तभी बिजली चली गई। इसी दौरान बिजली गिरने की बहुत तेज आवाज हुई जो दूर तक सुनाई दी।
वहीं देखा तो बिजली गिरने से तीसरी मंजिल पर बना गुरुद्वारा साहिब का गुंबद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन बिजली के कारण गांव के घरों के बिजली उपकरणों का बचाव रहा। लेकिन मौसम ने करवट बदलते हुए गर्मी से राहत दी और सर्दी के मौसम की शुरुआत का एहसास करा दिया।
