भवानीगढ़ 30 अगस्त 2024 : पंजाब में चोर व लुटेरों ने आतंक मचाया हुआ है जिससे लोग दहशत में है। ऐसा ही एक मामला संगरूर के भवानीगढ़ से सामने आया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, गत दिन गांव घराचों से संगरूर जाने वाली सड़क पर 2 लुटेरे एक मोटरसाइकिल सवार को घेर कर तेजधार हथियार की नोक पर उसका मोबाइल फोन और चांदी की चेन लूटकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि चांद पत्ती घराचों निवासी जतिंदर कुमार जोशी के बेटे राघव कुमार जोशी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 28 अगस्त बुधवार को वह अपनी बहन को लेने के लिए अपनी मोटरसाइकिल पर संगरूर जा रहा था। तो जब वह गांव घराचों से संगरूर की ओर जाने वाली सड़क पर जा रहा था, तो रास्ते में सुआ खुरानी पुल से गुजरते समय एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार 2 अज्ञात व्यक्तियों ने उसे घेर लिया और तेजधार हथियार की नोक पर उसका मोबाइल फोन और गले से चांदी की चेन छीन ली और संगरूर की तरफ भाग गए। पुलिस ने राघव जोशी की शिकायत पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।