लुधियाना 30 अगस्त 2024 : महानगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहां एक अस्पताल में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक, समराला चौक के नजदीक डॉ. चंद्रप्रकाश दांतों के अस्पताल में आज सुबह 7 बजे के करीब आग लगी है। इस दौरान मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया को सूचित किया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी देते हुए पास के दुकानदार ने बताया कि वह रोजाना की तरह अस्पताल में फील्टर पानी भरने के लिए गया था। उस दौरान उसने देखा कि वहां तारों में आग लगी है, जोकि देखते ही देखते ए.सी. तक पहुंच गई और अस्पताल में फैल गई। इस दौरान दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि समय रहते आग पर काबू कर लिया गया, नहीं तो आसपास की दुकानों को भी नुकसान हो सकता था।