30 अगस्त 2024 : श्री अकाल तख्त साहिब पर पांच तख्तों के सिंह साहिबान की बैठक में सुखबीर बादल को तनखैया घोषित कर दिया गया है। पांच सिंह साहिबान ने राम रहीम को माफी देने के मामले में सुखबीर बादल को धार्मिक सजा सुनाई गई है।
बागी अकाली व विरोधी पंथक नेताओं की मांग थी कि श्री अकाल तख्त साहिब के सजा सुनाए जाने के पहले सुखबीर बादल को अकाली दल के अध्यक्ष पद से हटाया जाए। इसके चलते व विरोधी अकालियों के विरोध को मुख्य रख अकाल तख्त साहिब पर पेश होने से एक दिन पहले सुखबीर बादल ने अकाली दल के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिए बिना ही अकाली नेता बलविंदर सिंह भूंदड़ को अकाली दल बादल का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त कर दिया और एलान किया कि वह अकाल तख्त साहिब पर पांच सिंह साहिबान के समक्ष पेश होकर मिलने वाली धार्मिक सजा को स्वीकार करेंगे।