• Fri. Dec 5th, 2025

नेशनल हाईवे पर हादसा, महिला की मौके पर मौत

मुल्लांपुर दाखा 29 अगस्त 2024 : जगराओं-मुल्लांपुर नेशनल हाईवे पर इनोवा और वेन्यू कार की टक्कर होने के कार में सवार मनप्रीत कौर पत्नी अमनप्रीत सिंह निवासी जगराओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इनोवा कार ड्राइवर और मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए डी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

सब-इंस्पेक्टर किरनदीप कौर ने बताया कि इनोवा और वेन्यू कार दोनों ही जगराओं से लुधियाना की ओर जा रही थी। गांव के पास इनोवा कार वेन्यू कार को ओवरटेक करने लगी तो वेन्यू कार का टायर फट गया जो कि इनोवा कार में जा टरकाई। मामले की आगे की जांच अभी जारी है।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *