• Fri. Dec 5th, 2025

शराब पीते वक्त 2 भाइयों के बीच झगड़ा, एक की मौत और दूसरा गंभीर घायल

फिरोजपुर 26 अगस्त 2024 : दो भाइयों का किसी बात को लेकर शराब पीते-पीते आपस में झगड़ा हो गया और एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा भाई बुरी तरह से घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस कत्ल और झगड़े को लेकर थाना मक्खू की पुलिस ने हत्या करने के आरोप में घायल हुए चिमनलाल पुत्र नंदलाल वासी कैनाल कॉलोनी दाखली तलवंडी नेपाला (मक्खू) के खिलाफ मामला किया है ।

यह जानकारी देते हुए थाना मक्खू के एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मुद्दई कंवरजीत सिंह पुत्र मनविंदर सिंह वाशी गांव बंडाला ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि मृतक कस्तूरी लाल (उम्र 55 वर्ष) पुत्र नंदलाल वासी कैनाल कॉलोनी नजदीक बंगाली वाला पुल नर्सरी में काम करता था और शाम 5 बजे से लेकर प्रात: 8 बजे तक पौधों की रक्षा और नर्सरी में पड़े हुए सामान की देखभाल करता था।

शिकायतकर्ता के अनुसार चिमनलाल अपने भाई की रोटी लेकर आया और इन यह दोनों भाई रात नर्सरी में ही रहे और जब प्रातः के समय शिकायतकर्ता बेलदार के साथ गश्त करता हुआ नर्सरी में पहुंचा तो उसने देखा कि नर्सरी के गेट के आगे चिमनलाल बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था और जब उन्होंने नर्सरी के आगे बने कच्चे खड्डों में देखा तो कस्तूरी लाल बुरी तरह से घायल हुआ गिरा पड़ा था जिसके सिर पर और मुंह पर चोटें लगी हुई थी और खून जमा हुआ था, जिसकी मौत हो चुकी थी।

शिकायतकर्ता के अनुसार इन दोनों भाइयों का रात शराब पीते समय किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था और चिमनलाल ने मार-मार कर अपने भाई कस्तूरी लाल की हत्या कर दी और खुद भी घायल हो गया । उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल चिमनलाल का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *