लुधियाना 24 अगस्त 2024 : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट नियमों के उल्लंघन के आरोप में पंजाब को 1026 करोड़ का जुर्माना लगाने की जो कार्रवाई की गई है, उसके बाद से ग्राउंड लेवल पर हलचल देखने को मिल रही है।
इसके तहत नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि शनिवार को फील्ड में उतरे। उन्होंने डंप व कॉम्पेक्टर साइट पर जाकर कूडे की लिफ्टिंग व छंटनी को लेकर चेकिंग की है। कमिश्नर ने कहा है कि कूड़े की डोर टु डोर लिफ्टिंग से लेकर गिले कूड़े से कंपोस्ट बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
