अमृतसर 24 अगस्त 2024 : अमृतसर से एक बड़ी घटना का मामला सामने आया है। जहां अमृतसर के दरबुर्जी गांव में तड़के दो बदमाश एक घर में घुस गए और दो बदमाशों ने घर के अंदर घुस ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसकी वीडियो घर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बदमाश घर में घुसते हैं और शख्स पर गोलियां बरसानी शुरू कर देते हैं। बताया जा रहा है कि पीड़िता व्यक्ति एन.आर.आई. है। इस दौरान जब यह घटना घटी तो पूरा परिवार घर में ही था और वीडियो में नजर आ रही है कि परिवार की ओर से घर के सदस्य को बचाने की कोशिश भी की जा रही है।
