फाजिल्का 24 अगस्त 2024 : जिला मैजिस्ट्रेट डॉ. सेनू दुग्गल ने 24 अगस्त को जन्म अष्टमी पर फाजिल्का शहर में शाम 6 बजे से 8 बजे तक निकाली जा रही शोभा यात्रा के मद्देनजर फाजिल्का की सारी मीट और अंडे की दुकानें-रेहड़ियां और बूचड़खाने बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
इस दौरान होटल और ढाबों पर मीट-अंडा बनाने और बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। इस आदेश को लागू करने के लिए सीनियर कप्तान पुलिस फाजिल्का, कमिश्नर नगर निगम अबोहर, डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन फाजिल्का तथा समुह कार्य साधक अफसर नगर परिषद /नगर पंचायत जिला फाजिल्का को जिम्मेदार किया गया है। आदेशों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
