• Fri. Dec 5th, 2025

Jalandhar में भारत बंद का प्रभाव, प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे

जालंधर 21 अगस्त 2024 : अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में दलित और बहुजन संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। जालंधर में कई इलाकों में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। हालांकि, बंद को देखते हुए एहतियात के तौर पर पंजाब के कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

भारत बंद के आह्वान को बसपा ने पूरा समर्थन दिया है। बसपा नेता जालंधर के प्रसिद्ध पठानकोट बाईपास चौक पर एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। इसी के साथ बूटा मंडी, रविदास चौक में बसपा द्वारा शान्तिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है। रविदास चौक से भारी संख्या में लोग प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतरे हैं। नेताओं की सभा से पहले भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। भारत बंद को लेकर खांबड़ा अड्डा के पास जालंधर-नकोदर हाईवे जाम करके बैठे लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कई बार पुलिस से भी झड़प होने की खबर भी है।

 बसपा नेताओं का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला पूरी तरह से गलत है, जिसे हर हाल में वापस लिया जाना चाहिए।  अगर यह फैसला वापस न लिया गया तो संघर्ष तेज किया जाएगा। पंजाब में भारत बंद का आह्वान लगभग विफल हो रहा है। जबकि राज्य भर में दुकानें सामान्य रूप से खुली हैं, सड़क यातायात भी सामान्य रूप से चल रहा है। व्यापारिक इकाइयां, बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *