• Fri. Dec 5th, 2025

पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया, 3 गिरफ्तार

जालंधर 20 अगस्त 2024 : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने सबमर्सिबल मोटर चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि देसराज पुत्र जसवंत सिंह निवासी गांव बीएक्स-196 लंमा पिंड जालंधर ने शिकायत दी थी कि उसने 15 अगस्त को अपनी दुकान का शटर बंद कर दिया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि अगले दिन जब वह अपनी दुकान पर लौटा तो उसने देखा कि चोरी हो गई है और 3 अज्ञात लोगों ने 10 सबमर्सिबल मोटरें चुरा ली हैं। शिकायत के आधार पर उन्होंने रामा मंडी सीपी जालंधर में एफआईआर 182 दिनांक 16-08-2024 के तहत 331(4), 305, 3(5) बीएनएस दर्ज किया है।

पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि तीनों आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ ​​दीपू पुत्र सतीश निवासी बेटी करियाना स्टोर मोहल्ला संतोषी नगर जालंधर, सुनील कुमार उर्फ ​​जादू पुत्र सोम नाथ निवासी पीर बाबा मट्ट शाह की बैकसाइड, संतोषी नगर जालंधर और रोमी पुत्र राम मिलन, संतोषी नगर जालंधर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने उनके पास से 3 मोटरें बरामद कीं। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे जांच की जा रही है और यदि कोई विवरण होगा तो बाद में सांझा किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि रोमी के खिलाफ 5 और सुनील के खिलाफ एक एफआईआर पहले ही दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि दीपक की अभी तक कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं मिली है। पुलिस कमिश्नर ने स्वपन शर्मा ने जालंधर को पूरी तरह से अपराध मुक्त शहर बनाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की मजबूत प्रतिबद्धता दोहराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *