जालंधर 19 अगस्त 2024 : शहर में चोरों व लुटेरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। वह बैखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुलाब देवी रोड से सामने आया। यहां रविवार सुबह करीब दूध विक्रेता को लुटेरों ने घेर लिया और उसका फोन व नकदी लेकर फरार हो गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रोज पार्क के रहने वाले शुभम ने बताया कि उसके दोस्त की पत्नी बीमार हो गई थी। इस कारण वह अपने दोस्त के घर गया था। इसके बाद जब वह घर लौट रहा था को उसे लुटेरों ने घेर लिया व उसका फोन व नकदी लेकर फरार हो गए। यह घटना इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई। इस संबंध में पीड़ित ने थाना नंबर 2 की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
