फिरोजपुर 19 अगस्त 2024 : पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन से फेंकी गई आधा किलो हैरोइन का एक पैकेट थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने सब-इंस्पैक्टर गुरदीप कौर के नेतृत्व में बरामद किया है।
एस.पी. इन्वैस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि सब- इंस्पैक्टर गुरमीत कौर के नेतृत्व में थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस टीम जब चैकिंग करते हुए गांव हबीब वाला चक के एरिया में पहुंची तो उन्हें सूचना मिली कि बी. एस.एफ. की जगदीश चौकी के नजदीक गांव माछीवाड़ा के अरबी के खेतों में पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के माध्यम से हैरोइन का पैकेट फेंका गया है। उन्होंने बताया कि उक्त एरिया में जब पुलिस ने सर्च ऑप्रेशन चलाया तो खेतों से 500 ग्राम का हैरोइन का पैकेट मिला। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।