18 अगस्त 2024 : संगरुर जिले में मंगलवार को छुट्टी का ऐलान किया गया है। जानकारी के अनुसार संगरुर में 20 अगस्त 2024 को छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस छुट्टी के चलते संगरुर में सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज व अन्य संस्थान बंद रहेंगे।
यह आदेश डिप्टी कमिश्नर संगरूर द्वारा जारी किए गए हैं। 20 अगस्त को शहीद संत श्री हरचंद सिंह लोंगोवाल की बरसी के मौके पर श्रद्धांजलि भेंट की जा रही है। इसके चलते छुट्टी का ऐलान किया गया है।