18 अगस्त 2024 : मानसा जिले के गांव कोटली में एक युवक की गोलियां मार कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह किंदा (30) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार नारायण सिंह और उनका बेटा गांव के बस स्टैंड के पास बैठे थे तो सामने से कुलविंदर सिंह किंदा आ रहा था। आते ही पहले उसे घेर लिया गया और गंडासे से वार किए। इसके बाद युवकों ने पिस्तौल से 6 फायर कर दिए। इस दौरान युवक कुलविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित परिवार ने इंसाफ की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि उसकी किंदा से पुरानी दुश्मनी थी, जिसके चलते उसकी हत्या की गई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने अधिक जानकारी देने से इंकार करते हुए सिर्फ इतना ही बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने युवक की हत्या की है जबकि परिजन हत्यारों के नाम बता रहे हैं।