18 अगस्त 2024 : पुलिस स्टेशन दीनानगर के अंतर्गत गांव झंडे चक्क के नजदीक निरंकारी भवन के पास एक एक्टिवा सवार लड़की की मोटरसाइकिल के साथ टकराने के बाद तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने के बाद इलाज दौरान उसकी मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।
पुलिस जांच अधिकारी रुपिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में तरिसला रानी पत्नी स्वर्गीय राम लुभाया निवासी कोठे इलाही बख्स थाना दीनानगर ने बताया कि उसकी बेटी काजल उम्र 25 साल जो प्राइवेट ऑफिस दफ्तर पनियाड़ रोड गुरदासपुर, अपनी एक्टिवा पर आ रही थी, जब निरकारी भवन झंडे चक्क के पास पहुंची, तो एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने पीछे से उसकी एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिसके बाद आगे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली के पिछले टायर के नीचे आ गई।
उसे तुरंत लोगों ने अस्पताल दीनानगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल गुरदासपुर रेफर कर दिया, फिर वहां से अमनदीप अस्पताल अमृतसर के बाद पीजीआई चंडीगढ़ ले जाते समय इलाज के दौरान काजल की मौत हो गई। पुलिस ने जांच पड़ताल करने उपरांत अज्ञात मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।