18 अगस्त 2024 : विधान सभा हलका दीनानगर के अंतर्गत आते कस्बे दौरागला में स्थित दो सरकारी स्कूलों मिडल और प्राइमरी में चोरों द्वारा ताले तोड़कर अंदर से सामान चोरी करने की सूचना मिली है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस ने जांच अधिकारी भुपिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में दीपिका भनोट पुत्र सतीश कुमार निवासी उमरपुर खुर्द ने शिकायत में कहा कि चोरों ने सरकारी कन्या मिडल स्कूल व सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल दोरांगला रोजाना की तरह वह स्कूल से छुट्टी उपरांत स्कूल के कमरों को ताले लगाकर घर चले गए।
जब सुबह आकर देखा तो मिडल व प्राइमरी दोनों स्कूलों के कमरों के ताले टूटे पड़े थे और चोरों द्वारा मिडल स्कूल के अंदर स्कूल के मिड-डे-मडील के बर्तन चोरी कर ले गए। इसी तरह प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में 2 कम्प्यूटर, 01 प्रोजेक्टर, कूकर, गैस चूल्हा, मिड-डे-मील के बर्तन, 2 गैस सिलेंडर, पतीला से राशन चोरी कर लिया। इस संबंधी में दोरांगला पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।