18 अगस्त 2024 : पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग गिरोह को बड़ा झटका दिया। पुलिस ने भारी मात्रा हेरोइन, अफीम के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार उक्त तस्करों के तार राजस्थान, मध्य प्रदेश में अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क से जुड़े थे। बताया जा रहा है कि ड्रग से संबंधित कई पकड़े गए तस्कर कई मामलों में वांछित थे और एन.डी.पी.एस. अधिनियम मामलें भी इनका आपराधिक रिकॉर्ड है।