• Fri. Sep 20th, 2024

कुख्यात तस्करों को डिब्रूगढ़ जेल भेजने की तैयारी, अमृतपाल के पिता चिंतित

17 अगस्त 2024 : कुख्यात नशा तस्करों के खिलाफ एन.सी.बी. ने सख्त एक्शन लिया है। जानकारी के अनुसार ड्रग तस्करी के मामले में माफिया अक्षय छाबड़ा और जसपाल सिंह उर्फ गोल्डी को  एन.सी.बी. ने गिरफ्तार कर लिया है। खबर मिली है कि इन दोनों को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाएगा। जानकारी मिली है कि जेल में रहने के बाद भी अक्षय छाबड़ा और जसपाल गोल्डी नशा तस्करी कर रहे थे। इसके चलते उन्हें डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा रहा है ताकि वह अवैध गतिविधियां न कर पाए। गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा ड्रग माफिया की कड़ी तोड़ने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। 

आपको बता दें कि अक्षय छाबड़ा और गोल्डी को डिब्रूगढ़ जेल भेजे जाने पर सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कुछ ड्रग तस्करों को पंजाब सरकार डिब्रूगढ़ जेल में शिफ्ट कर रही है। इसके चलते अगर उनके बेटे अमृतपाल सिंह की जानी नुकसान होती है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। आपको बता दें कि ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह व उसके साथी मार्च 2023 से डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। उनकी हिरासक की अवधि जुलाई 2024 को खत्म होनी थी पर उसे  1 साल के लिए बढ़ा दिया गया।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *