• Thu. Nov 21st, 2024

Punjab: इस जिले में 2 दिन बंद रहेंगे School, जानें कारण और तारीख…

 17 अगस्त 2024 : पंजाब के जिला अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि बाबा बकाला साहिब कस्बे अधीन आते स्कूलों में 19 से 20 अगस्त 2024 को रखड़ पूण्या के मेले के कारण छुट्टियां रहेंगी। 

इन स्कूलों में सरकारी हाई स्कूल बाबा बकाला, दशमेश पब्लिक स्कूल बाबा बकाला, सरकारी मिडल स्कूल छापियावाली, सरकारी मिडल स्कूल उम्रा नंगल, सरकारी मिडल स्कूल ठठिया, माता गंगा सीनियर सैकेंडरी स्कूल बाबा बकाला, जी.टी.सी.स्कूल बाबा बकाला, न्यू मैचरी पब्लिक स्कूल छापियावाली, सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल ठठीयां और संत मज्जा सिंह सीनियर सैकेंडरी स्कूल शामिल है। इस संबंधित जानकारी देते हुए उप मंडल मैजिस्ट्रेट बाबा बकाला साहिब और जिला शिक्षा अफर (सैकेंडरी शिक्षा) अमृतसर को भी दे दी गई है। 

बता दें कि बाबा बकाला एक ऐतिहासिक कस्बा है जो अमृतसर की तहसील भी है। ऐतिहासिक गुरुद्वारा 9वीं पातशाही बाबा बकाला साहिब एक संसार प्रसिद्ध तीर्थ स्थान बन चुका है, जहां 9वें नानक श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने 26 साल 9 महीने 13 दिन तक घोर तपस्या करके यह नगर बसाया। यहां हर साल उनकी याद में 3 दिन वार्षिक जोड़ मेला रखड़ पुण्या बड़ी धूमधाम और श्रद्धा से मनाया जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *