• Sat. Dec 6th, 2025

पंजाब के तीन पैरा एथलीट पेरिस में होने वाले पैरा ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेंगे

जैतो 15 अगस्त 2024 : आज पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जसप्रीत सिंह धालीवाल, शमिंदर सिंह ढिल्लों, डॉ. रमनदीप सिंह और दविंदर सिंह टाफी बराड़ के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर से चंडीगढ़ में मिला और 28 अगस्त 2024 से पेरिस में शुरू होने जा रहे पैरालंपिक खेलों पर चर्चा की। उन्होंने मंत्री को बताया कि पंजाब के तीन खिलाड़ी जिनमें वर्ग एफ46 शॉट पुट के लिए मोहम्मद यासिर, पैरा बैडमिंटन के लिए पलक कोहली और 49 किलोग्राम भार वर्ग में पैरा पावरलिफ्टिंग के लिए परमजीत कुमार पैरालंपिक खेलों में भाग लेने के लिए पेरिस जा रहे हैं। 

कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने पैरा खिलाड़ी मुहम्मद यासिर को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रैक्टिस के लिए बाहर गए दो खिलाड़ी उपस्थित नहीं हो सके। मैडम बलजीत कौर और पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने तीनों खिलाड़ियों को शुभ कामनाएं दी। पीपीएसए के मीडिया प्रभारी प्रमोद धीर ने बताया कि ओलंपिक खेलों के बाद 28 अगस्त 2024 से पेरिस में “पैरालंपिक खेल” शुरू हो रहे हैं जिसमें भारत के 84 एथलीट 12 खेलों में भाग लेंगे। जिसमें 3 खिलाड़ी पंजाब से भी हैं, गौरतलब है कि टोक्यो में आयोजित पिछले “पैरालंपिक गेम्स” में हमारे देश के 54 खिलाड़ियों ने 19 पदक जीते थे और पदक सूची में 22वें स्थान पर रहे थे। इस मौके पर मनदीप सिंह एडीओ, जगरूप सिंह सूबा बराड़, गुरप्रीत सिंह धालीवाल, जसिंदर सिंह ढिल्लों, अमनदीप सिंह बराड़ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *