फिरोजपुर 14 अगस्त 2024 : फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ की 181 बटालियन ने सर्च अभियान के दौरान पाकिस्तान की ओर से भेजा गया एक ड्रोन और उसके साथ करोड़ों रुपए के अंतर्राष्ट्रीय मूल्य की 500 ग्राम हेरोइन से भरी हुई प्लास्टिक वाली बोतल बरामद की है।
जानकारी अनुसार बीएसएफ की बीओपी पछड़ियां के एरिया में बीएसएफ के ड्यूटी पर तैनात जवानों ने रात्रि 12:00 बजे के बाद पाकिस्तान की ओर से एक उड़ने वाली वस्तु के गूंजने की आवाज सुनी और कार्यवाही करने उपरांत मध्य रात्रि को बीएसएफ द्वारा सारे एरिया में सर्च आप्रेशन चलाया गया और सर्च दौरान बीएसएफ ने यह ड्रोन और हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ द्वारा इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान से यह हेरोइन किन भारतीय तस्करों द्वारा मंगवाई गई है?