टांडा उड़मुड़ 14 अगस्त 2024 : आज सुबह जालंधर-पठानकोट फ्लाईओवर ब्रिज के पास रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान डिंपल कुमार पुत्र तिलक राज वार्ड 1 मिआनी के रूप में की गई है।
खबर मिली है कि डिंपल माता चिंतपूर्णी मेले से लौट रहा था, लेकिन रास्ते में ही वह हादसे का शिकार हो गया। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि डिंपल को किस हालत मे ट्रेन ने टक्कर मारी थी।