लुधियाना 14 अगस्त 2024 : महानगर में एक कार के साथ हादसा होने की खबर हैं जोकि कि सुए में गिर गई। जानकारी के मुताबिक, साउथ सिटी रोड पर देर रात कार के आगे कुत्ता आने के कारण चलती कार अनियंत्रित हो गई और में जा गिरी। गनीमत यह रही की इसमें कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि कार चालक गुरप्रीत मोगा का रहने वाला है और वापस मोगा ही जा रहा था। इसी बीच ये हादसा हो गया।