पंजाब 12 अगस्त 2024 : पुलिस ने एक युवक को उसकी गर्लफ्रैंड के साथ गिरफ्तार है जोकि बंटी और बबली के स्टाइल में रात के समय में वारदातों को अंजाम देते थे। बताया जा रहा है कि युवक और युवती लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। मोहाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका चोरी करने का तरीका अलग था, वे दिन में रेकी करते थे और रात में वारदात को अंजाम देते थे।
यह बंटी और बबली की जोड़ी इतनी शातिर थी कि लगातार चोरियां कर पुलिस की नाक में दम कर रखा था। आरोपी युवक की पहचान मनप्रीत (22) और रीनू (23) के रूप में हुई है जोकि राजपुरा के है और खरड़ में किराए पर रह रहे थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी का काफी सामान बरामद किया है। इन दोनों का पिछला क्राइम रिकॉर्ड भी हासिल हुआ हैं। युवक बुड़ैल जेल में बंद था जहां पर इसकी युवती रीनीर से मुलाकात हुई। फिर ये दोनों साथ रहने लगे और मिलकर वारदातों को अंजाम देने लगे। पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से इन्हें काबू करने में सफलता हासिल की है।
बताया जा रहा है कि युवती सुबह कॉस्मेटिक की दुकानों में जाकर रेकी करती थी और युवक रात को वारदात को अंजाम देता था। ये दोनों ज्यादातर नोटों के हार व नकदी चोरी करते थे। पुलिस काफी समय से इनकी तलाश में थी। ट्रैप लगाकार इन्हें दबोच लिया गया है।
