10 अगस्त 2024 : हरगोबिंदपुर में सुबह की सैर कर रहे एक कपड़ा करोबारी पर अज्ञात नकाबपोश ने दो गोलियां दाग दी। कपड़ा करोबारी ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। हमलावर की तरफ से चलाई गोली एक दुकान के शटर पर जा लगी। थाना श्री हरगोबिंदपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बादक पर आए दो नकाबपोश
शनिवार सुबह श्री हरगोबिंदपुर के मेहता रोड पर सैर कर रहे कपड़ा करोबारी सतीश लुम्बा पर एक बाइक पर आए दो नकाबपोश में से एक ने दो गोलियां चलाई। अज्ञात हमलावर की तरफ से चलाई दोनों गोलियां चूक गई और सतीश लुम्बा को लगने की बजाए पास की दुकान के शटर पर जा लगी।
इस दौरान सतीश लुम्बा ने भाग कर जान बचाई। मामला श्री हरगोबिंदपुर के विधायक के दफ्तर के सामने का है। फिलहाल डीएसपी श्री हरगोबिंदपुर राजेश काकड़ सहित अन्य पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
रंगदारी से जुड़ा है मामला
जानकारी के अनुसार कारोबारी पर गोलियां चलाने का मामला रंगदारी से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं सतीश लुम्बा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। लुम्बा और उनका परिवार इस हमले से काफी डरे हुए हैं।
पहले भी हो चुकी हैं फायरिंग
बता दें इससे पहले भी श्री हरगोबिंदपुर में सुनार की दुकान के बाहर 26 जुलाई को 50 लाख की रंगदारी न देने के कारण गोलियां चलाई गई थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार करने का दावा भी किया था। इसके बाद भी कारोबारियों से रंगदारी मांगने का सिलसिला जारी है।
