• Fri. Dec 5th, 2025

आधी रात को जोरदार धमाका, हाईवे पर बिखरे कांच के टुकड़े

भवानीगढ़ 09 अगस्त 2024 : स्थानीय शहर के संगरूर रोड पर स्थित दो मंजिला कीटनाशक की दुकान में अचानक आग लगने से लाखों रुप का सामान जलकर नष्ट होने की सूचना है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए दुकान के मालिक जुझार सिंह पुत्र शमशेर सिंह ने बताया कि उनकी कीटनाशक की दुकान संगरूर रोड पर नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर स्थित भंगू कृषि सेवा केंद्र में देर रात अचानक आग लग गई।

रात करीब तीन बजे लगी आग इतनी भयानक थी कि दुकान के अंदर रखा कीटनाशक सामान, एसी, फर्नीचर जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि आग में जले कीटनाशकों से दुकान के अंदर गैस बन गई और फिर जोरदार धमाका हुआ, जिससे दुकान का शटर उड़ गया और दुकान के अंदर लगा कांच का दरवाजा टूट गया। वहीं इस दरवाजे का कांच बिखर कर हाईवे के दूसरी तरफ खिलर गया।  उन्होंने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों की भी नींद खुल गई और उन्होंने दुकान की दूसरी मंजिल से ऊंची लपटें और धुआं उठता देख आग  की घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस की सूचना के आधार पर सुनाम और संगरूर से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जुझार सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण उनकी दुकान में आग लग गई और आग की इस घटना में उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित शहरवासियों ने सरकार से मांग की कि उक्त दुकानदार को अधिकतम आर्थिक सहायता प्रदान की जाए तथा शहर में एक फायर ब्रिगेड स्टेशन भी स्थापित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *