8 अगस्त 2024 : दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने एक बार फिर राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. बलकौर सिंह ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि सरकार लॉरेंस बिश्नोई का समर्थन कर रही है, आज यह सब सामने आ गया, मेरा इस सरकार से विश्वास पहले ही उठ चुका था, अब न्याय की उम्मीद केवल माननीय अदालत और भगवान से है.
बलकौर सिंह ने कहा, ”कुछ समय पहले ही पता चल गया था कि इंटरव्यू खरड़ में हुआ है क्योंकि 7 और 8 मार्च को लॉरेंस बिश्नोई पुलिस की कस्टडी में जेल से बाहर था. तो आसानी से इस बात का पता चल सकता है उसने कहा बैठकर इंटरव्यू दिया. लेकिन फिर भी डीजीपी अदालत में एफिडेविट दे रहे हैं कि वीडियो पंजाब के बाहर की है. अब डीजीपी के एफिडेविट का क्या होगा. आपकी मर्यादा का क्या होगा. क्या अब पंजाब सरकार अपनी जिम्मेदारी समझेगी.”