8 अगस्त 2024 : डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर पंजाब पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। गत दिवस भी पुलिस टीमों ने पूरे प्रदेश में जांच अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए। इसके साथ ही नशा तस्करी से जुड़े दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया। यह ऑपरेशन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया। इस दौरान रेंज अधिकारियों और सीपीज/एसएसपीज को व्यक्तिगत रूप से इस विशेष कार्रवाई की निगरानी करने के निर्देश दिए गए थे।
इस दौरान नशे के हॉटस्पॉट्स पर और इनके आसपास 419 मजबूत नाके भी लगाए गए। उन्होंने बताया कि इस बड़े ऑपरेशन के दौरान 270 ग्राम हेरोइन, 15210 रुपये की ड्रग मनी, 74 किलो भुक्की, 2 किलो गांजा, 1868 नशीली गोलियां और भारी मात्रा में अवैध शराब और लाहन बरामद की गई है। ऑपरेशन के दौरान स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीमों ने 82 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 61 एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस टीमों ने 3741 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करके उनके विवरण की पुष्टि करने के अलावा चार भगोड़े अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है।