8 अगस्त 2024: आज नगर कौंसिल के कार्यसाधक अधिकारी चरनजीत सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार तहबाजारी/ इंकरोचमैंट टीम के इंचार्ज परमजीत कौर की तरफ से शहर में समराला रोड चौक से लेकर मालेरकोटला रोड पर दुकानदारों की तरफ से किए अवैध कब्जे हटाए गए। इंकरोचमैंट टीम इंचार्ज परमजीत कौर ने कहा कि कौंसिल की तरफ से शहर में नाजायज कब्जे हटाने की मुहिम चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत ही आज समराला रोड चौक से ले कर मालेरकोटला रोड तक दुकानदारों की तरफ से किए अवैध कब्ज़े हटाए हैं।
दुकानदारों की तरफ से दुकानों के बाहर रखा समान कौंसिल टीम द्वारा जब्त किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यह मुहिम जारी रहेगी। किसी को नियमों का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। इस मौके टीम में हौंसला प्रसाद, विक्की, सोनी, रोहित, निर्मल सिंह, प्रभजोत सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनीष घई, लखवीर सिंह, कश्मीरा सिंह और मनीष कुमार उपस्थित थे।