हरियाणा 07 अगस्त 2024 : पंजाब के सीएम भगवंत मान आज विनेश फोगाट के घर जाएंगे। बता दें कि पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक 2024 से हरियाणा के रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया है। आज विनेश फोगाट ओलंपिक महिला कुश्ती के 50 किलो कैटेगरी का फाइनल खेलने वाली थी, लेकिन मैच से पहले ही उन्हें ओलंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। आज विनेश की टक्कर यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांड से होने वाली थी।
बता दें कि कुश्ती में किसी भी पहलवान को सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा वजन की छूट मिलती है। अगर विनेश 50 किलो, 100 ग्राम की होतीं तो वो गोल्ड मेडल मैच खेल पातीं लेकिन उनका वजन 50 ग्राम ज्यादा निकला और इसी वजह से उनका ओलंपिक मेडल जीतने का सपना टूट गया। पहलवान को 2 दिनों तक अपना वजन उसी कैटेगिरी में बरकरार रखना होता है लेकिन विनेश ऐसा ना कर सकीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश का वजन 52 किलो तक पहुंच गया था, जिसे घटाने के लिए उन्होंने जी-जान की कोशिश की लेकिन अंत में उनका 150 ग्राम वजन बढ़ा हुआ मिला।
