पंजाब 07 अगस्त 2024 : नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां बदमाशों द्वारा दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस का निर्माण कर रहे एनएचएआई ठेकेदारों जिंदा जलाने की धमकी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर और लुधियाना के बदमाशों द्वारा ठेकेदारों को जिंदा जलाने की धमकी दी गई है, बदमाशों द्वारा कहा गया है कि अगर काम किया तो जिंदा जलाकर मार देंगे। भू माफिया का इस मामले में हाथ लगता है।
गौरतलब है कि इसकी सूचना मिलते ही पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने डीजीपी गौरव यादव को तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। वहीं, इस बारे में ठेकेदारों का कहना है कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वे अपना काम बंद कर देंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ठेकेदारों का आरोप है कि जालंधर और लुधियाना के इलाके में यह समस्या आ रही है, जिनके उन्होंने कुछ नाम भी बताए हैं। धमकियां मिलने पर ठेकेदारों ने यह मामला नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को बताया और कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह काम को बंद कर देंगे।
इसके बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने इस मामले को सरकार के समक्ष उठाया है। जिस पर पंजाब के मुख्य सचिव ने डीजीपी को इस संबंध में एफआईआर के आधार पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। ठेकेदारों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। ठेकेदारों का आरोप है कि उन्हें जिंदा जलाने की धमकियां मिल रही हैं। इसके अलावा कुछ ठेकेदारों के करिंदों से मारपीट भी हुई। इस दौरान कुछ नाम भी सामने आ रहे हैं। 20 जुलाई को मनीष शर्मा के साथ ग्रामीणों द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई।
उन्होंने कुछ तस्वीरे भी सरकार को दी है, जिसमें घटना का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन आरोपियों को मौके पर ही जमानत मिल गई। यह भी बताया जा रहा है कि 2 ठेकेदारों के नाम का जिक्र किया है। जिनके अधीन काम करने वाले मुलाजिमों को जाने जिंदा लगाने की धमकी दी है। इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ठेकेदारों द्वारा पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई जा रही है।
