• Fri. Dec 5th, 2025

Independence Day: सम्मानित अधिकारियों की सूची जारी, टॉप पर यह जिला

लुधियाना 06 अगस्त 2024 : लुधियाना कमिश्नरेट में रहते हुए अपनी ड्यूटी पूरी लगन से करने वाले 2 पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर सीएम मेडल से सम्मानित किया जा रहा है, जिसमें लुधियाना के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर जसकिरणजीत सिंह तेजा और थाना साइबर सेल के एसएचओ इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह शामिल हैं।

पंजाब सरकार के डिपार्टमैंट ऑफ होम अफेयर एंड जस्टिस से जारी हुई नोटिफिकेशन में पंजाब के कई जिलों के अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इनमें लुधियाना सबसे टॉप नंबर पर है। बात चाहे नशे की रोकथाम की हो, जनता के हित में काम करने वाले लुधियाना के ज्वाइंट सीपी/डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा को सीएम मेडल से सम्मानित किया जाएगा। उनके साथ ही साइबर पुलिस एसएचओ जतिंदर सिंह को भी सीएम मेडल से सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने कई साइबर ठगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है और 3 फर्जी कॉल सेंटरों का भी पर्दाफाश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *