तरनतारन 06 अगस्त 2024 : जिले में फिरौती मांगने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी एक ओर ताजा मिसाल उस समय देखने को मिली जब फतेहाबाद कस्बे में एक पोल्ट्री फार्म के मालिक को आतंकी लंडा और उसके साथी ने 2 करोड़ रुपए की फिरौती न देने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद थाना श्री गोइंदवाल साहिब पुलिस ने लखबीर सिंह लंडा और उसके साथी सतनाम सत्ता के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साहिल चोपड़ा पुत्र कृष्ण चोपड़ा ने एस.एस.पी. को दी शिकायत में बताया कि वह फतेहाबाद शहर में पोल्ट्री फार्म और मीट का कारोबार करता है। उसे 17 जुलाई को दोपहर करीब 2:30 बजे व्हाट्सएप कॉल आई, जिसने कहा कि मैं लखबीर सिंह लंडा बात कर रहा हूं, आपका बिजनैस अच्छा चल रहा है, मुझे मेरे हिस्से के 2 करोड़ रुपए दे देना, फिर फोन बंद कर दिया।
इसके बाद मैसेज आया, जिसमें 30 लाख रुपए शाम तक देने की मांग की गई। इसके बाद 18 जुलाई को व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें व्यक्ति ने अपना नाम सत्ता नौशहरा बताया और कहा कि तुझे लंडा ने जो काम कहा था, तूने नहीं किया, तेरे परिवार का नुकसान करना है और पैसे भी लेने हैं, जिसके बाद उसने फोन काट दिया।
