फिरोजपुर 05 अगस्त 2024 : ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोई’ यह कहावत फिरोजपुर के नजदीकी गांव झोक हरिहर के निवासी राजेंद्र सिंह काल्पनिक नाम पर पूरी तरह से सही बैठती है क्योंकि जिसे नदी में तैरना भी नहीं आता था और अपनी जान देने के मकसद से उसने छलांग भी लगा दी लेकिन तैरना नहीं आने के बावजूद भी वह करीब 25 किलोमीटर तक नदी में नदी की लहरों संग जूझता रहा और बच गया।
जानकारी देते हुए स्थानीय निवासियों ने बताया कि राजेंदर घरेलू कलेश की वजह से परेशान होकर घर से चला गया और उसने झोक हरिहर के नजदीक नहर मे छलांग भी लगा दी और करीब 25 किलोमीटर तक तैरता हुआ नदी के पानी में बहता हुआ चला गया। उस पर जब वहां मौजूद कुछ अन्य लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने उसे नदी से बाहर निकाल लिया और उसकी जान बच गई। नदी से बाहर निकलने वाले लोगों ने जब उससे पूछताछ की तो वह जो झोक हरिहर निवासी निकला। उसे गांव के लोगों से तुरंत ही संपर्क कर लिया गया और स्थानीय लोग उसे वहां से आकर उसके गांव में सुरक्षित ले गए।
