4 अगस्त 2024: नगर निगम द्वारा एक मुलाजिम को सीवरेज के ढक्कन चोरी करने के मामले में नौकरी से फारिग करने की जो कार्रवाई की गई है, उसमें ओ एंड एम सेल के अफसरों की बडी लापरवाही सामने आई है कि वह मुलाजिम कई महीनों से डयूटी से गैरहाजिर मुलाजिम चल रहा था। यहां बताना उचित होगा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान सीवरेज के ढक्कन चोरी करने वाले लोगों की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा इन लोगों को काबू कर लिया है।
इस दौरान यह खुलासा हुआ कि नगर निगम का ही एक मुलाजिम सीवरेज के ढक्कन चोरी करने का नेटवर्क चला रहा था। अब उस मुलाजिम को नौकरी से फारिग कर दिया गया है, लेकिन इससे पहले उसके खिलाफ कई महीनों से डयूटी से गैरहाजिर रहने के आरोप में कोई कार्रवाई नही की गई थी।
साथ देने वाले बाकी मुलाजिमों को बचाने की कोशिश
यह आरोपी कुछ लोगों के साथ मिलकर लोहे के सीवरेज के ढक्कन चोरी करने के बाद वहां सीमेंट के ढक्कन लगा देता है और किसी व्यक्ति द्वारा एतराज जताने पर खुद को मुलाजिम बताता था। लेकिन यह पता लगाने की कोशिश नही की गई कि कई महीनों से ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के अलावा सरकारी ढक्कन मुहैया करवाने में ओ एंड एम सेल के कौन से मुलाजिम उसका साथ दे रहे थे।
