• Fri. Dec 5th, 2025

“Social Media पर वीडियो पोस्ट करने वालों के लिए चेतावनी: सख्त एक्शन”

 3 अगस्त 2024 : सोशल मीडिया पर खतरनाक स्टंट कर वीडियो अपलोड करने वालों के लिए अहम खबर है। दरअसल, रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ) के महानिदेशक मनोज यादव ने पब्लिसिटी के लिए रेलवे ट्रैक के साथ आपराधिक छेड़छाड़ करके सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक पर गैर कानूनी गतिविधियां करने वाले असामाजिक तत्वों की शिकायत आरपीएफ या रेल मदद के लिए हैल्पलाइन नंबर 139 पर करें ।

बीते दिन रेलवे सुरक्षा बल ने उत्तर प्रदेश के एक यूट्यूबर गुलजार शेख को गिरफ्तार किया है। ट्विटर पर वायरल वीडियो में उक्त व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर विभिन्न प्रकार की वस्तुएं रखते हुए दिख रहा था। अपराधी, गुलजार शेख ने अपने यूट्यूब चैनल पर 250 से अधिक वीडियो अपलोड किए हुए थे। उसकी ऑन-कैमरा गतिविधियों ने रेलवे सुरक्षा और संचालन दोनों के लिए एक बड़ा जोखिम पैदा किया जिसके बाद आर.पी.एफ. ने तत्काल जांच शुरू की और उक्त यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने रेलवे सुरक्षा के महत्व को दोहराते हुए कहा कि रेलवे की सुरक्षा को कमजोर करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनके खिलाफ अधिक से अधिक सजा दिलाने के लिए मुकद्दमा चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून तोड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *