• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में बड़ी टारगेट किलिंग टली, 2 खतरनाक गुर्गे गिरफ्तार

पंजाब 02 अगस्त 2024 : पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने गैंगस्टर गोपी होशियारपुरिया गैंग के 2 गुर्गे गिरफ्तार किए हैं। जानकारी के अनुसार मोहाली के सी.आई.ए. स्टाफ ने काबू किए हैं। पकड़े गए गुर्गों की पहचान मोहित निवासी सुल्तानपुर व मनिंदर उर्फ बोबी जालंधर के रूप में हुई है। मोहित खरड़ के पी.जी. में रह रहा था। आरोपियों से पुलिस ने 90 जिंदा कारतूस कब्जे में लिए हैं। 

शुरूआती जांच में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है कि वे दोनों दोआबा एरिया में टारगेट किलिंग को अंजाम देने की फिराक में थे। उससे ही पहले ही दोनों गुर्गे पुलिस के शिकंजे में आ गए। वहीं पुलिस ने बताया कि दोनों गुर्गे हरजीत भंडाल नाम के व्यक्ति के साथ जुड़े हैं जो इंग्लैंड में रह रहा है और हरजीत आगे गोपी नाम के शख्स से जुड़ा है जो नवांशहर का रहने वाला है, मौजूदा समय में यू.ए.एस. रह रहा है। ये दोनों गोपी व हरजीत भंडाल का माड्यूल का पार्ट है। इनका मकसद दोआबा एरिया में टारगेट किलिंग करने का था जिसके लिए इन्हें हथियार प्रोवाइड किए गए।  

एक अज्ञात व्यक्ति ने यह हथियार लांड्रा रोड पर किसी के बताए अनुसार रखे गये था। जहां से मोहित उठाकर घर रखा लिया था जिसमें दो हथियार भी भेजे गए थे। ये सारा कुछ मोहित ने मेन सरगना मनिंदर सिंह बोबी के कहने पर किया था। अमृतसर पुलिस ने हथियार बरामद कर पूछताछ कर रही है। वहीं बता दें कि पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के चलते इन उक्त गुर्गों को गिरफ्तार करने से दोआबा एरिया में होने वाली टारगेट किलिंग टल गई। वहीं सीनियर अधिकारी ने बताया कि एक मोनू नाम का युवक पकड़ा था जो खरड़ में रहता था। उसे काबू करने के बाद पूछताछ दौरान उसने मनिंदर को लेकर चर्चा की थी जिसे लेकर पुलिस जांच में सामने आया का मनिंदर उर्फ बोबी पर पहले से ही काफी पर्चे दर्ज हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *