पंजाब 02 अगस्त 2024 : पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल काफी समय से राजनीति से दूरी बनाए बैठे नवजोत सिद्धू ने Colors चैनल पर चले Bigg Boss में जाने की तस्वीर सांझा की है। सिद्धू की इस तस्वीर से लोगों में सनसनी फैल गई और कयास लगाए जाने लगे कि सिद्धू आने वाले बिग बॉस में भाग लेंगे। लेकिन पता चला है कि सिद्धू ने जो यह फोटो शेयर की है, वह 2012 के बिग बास की है। इसमें उन्होंने लिखा है कि, ”मेजर सिद्धू इन बिग बॉस ड्रीम कम ट्रयू”। उधर पत्रकारों ने जब सिद्धू से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी तक इस संबंध में कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि यह जो सोशल मीडिया पर फोटो चल रही है यह 2012 के बिग बास के एपीसोड की है, जो 2012 में प्रसारित हो चुका है।
