• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में अलर्ट: खतरे में यह इलाका, मदद की मांग, देखें तस्वीरें

02 अगस्त 2024 : पंजाब में एक तरफ जहां मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं भारत-पाकिस्तान सीमा की जीरो लाइन पर स्थित गांव सिंबल स्कोल का पूरा इलाका खतरे में है। दरअसल, यहां हल्की बारिश होने पर भी पूरा गांव जल थल हो जाता, यहां तक कि 5 दिनों तक  घरों से पानी खत्म नहीं होता, जिससे लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। 

दरअसल, यह पानी सिंबल स्कोल गांव के बिल्कुल साथ लगते पाकिस्तान की सरहद से भारत में प्रवेश कर जाता है, जिसके चलते आगे गांव में निकासी ना होने के कारण यह पानी कई घंटों तक गांव के अंदर ही रुकता है और लगभाग दर्जनों घरों को नुक्सान पहंचाता है। इसके चलते आज गांव वासियों ने जानकारी देते कहा कि गत रात हुई बरसात के बाद नजदीक पड़ते भारत-पाक सरहद पर लगी फैसिंग तार के पार से पानी का बहाव आया और यह सारा पानी हमारे घरों के अंदर पहुंच गया और कुछ घंटों तक पानी खड़ा रहा। जिसके बाद लोगों को अपना समान ऊंची जगह पर रखना पड़ा। 

उन्होंने बताया कि कुछ घंटों बाद यह पानी तो निकल जाता है लेकिन उसके बाद पूरे घर और गलियों में गारा बना रहता है, जिसकी सफाई के लिए परिवारों को पूरा दिन तक मशक्कत करनी पड़ती है। यह हालात तब से है जब गांव में विभाग द्वारा चौड़ी सड़क बनाई गई लेकिन सड़क ऊंची होने के कारण इस गांव का पानी का आगे निकास नहीं हो पा रहा और गांव में ही रुक जाता है, जिससे लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की कि गांव का दौरा करके इस पानी की निकासी का प्रबंध किया जाएं तांकि जो लोगों को इस मुसीबत से राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *