पंजाब 01 अगस्त 2024 : पेरिस ओलंपिक पर आज वीरवार को सबकी नजरे टीकी हुई हैं। गौरतलब है कि आज के ओलंपिक में निशानेबाज अंजुम मोदगिल व सिफत अपना सफर शुरू करेंगी। दोनों 50 मीटर राइफल थ्री पोजीसन पुरुष क्वालीफिकेशन में हिस्सा लेंगी। अंजुम का यह दूसरा ओलंपिक है. वह सिफत कौर समरा के साथ निशाना साधेंगी और फाइनल में जगह पक्की कर पदक जीतने की कोशिश करेंगी।
गौरतलब है कि इन दोनों का मुकाबला आज दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। आपको बता दें कि दोनों का लिंक चंडीगढ़ से हैं, क्योंकि अंजुम मोदगिल चंडीगढ़ की रहने वाली है और सिफत कौर ने चंडीगढ़ से निशानेबाजी सीखी हैं। अंजुम ने 2007 में पहली बार शूटिंग रेंज देखी थी और उस समय वह 13 वर्ष की थी। अंजुम ने मां उसे अपने साथ साथ पहली बार शूटिंग रेंज लेकर गई जिसके बाद उन्होंने फिर गन को नहीं छोड़ा और इसी में अपना करियर बनाने की ठानी।